ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह के तत्वाधान में 26 दिसंबर को बरनवाल सेवा सदन में महाराजा अहिबरन की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, समिति अध्यक्ष लखनलाल बरनवाल, इंद्रजीत लाल एवं अशोक बरनवाल ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर महाराजा अहिबरन को पुष्प अर्पित किया।
जयंती समारोह के पूर्व बरनवाल सेवा सदन से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में पुरुष, महिला और बच्चे शामिल हुए। महाराजा अहिबरन के जयकारे से नगर गुंजायमान रहा। समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर चित्रांकन, सामान्य ज्ञान, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं नृत्य में प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन राजेन्द्र लाल बरनवाल एवं अमितेश गौरव ने किया।
यहां समिति अध्यक्ष लखन लाल ने कहा कि आज बरनवाल समाज के बच्चे हर क्षेत्र में आगे निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक अभाव के कारण जो बच्चे आगे की पढ़ाई स्थगित कर देते हैं, वैसे बच्चों को समाज की ओर से आर्थिक मदद की जाएगी। सीजीएल में चयनित डिविजनल अकाउंट ऑफिसर प्रांशु प्रिया को मोमेंटो और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि हाॅल में उपस्थित समाज और एकता को देखकर लगता है कि बरनवाल समाज काफी मजबूत स्थिति में है। समाज को मैं भरोसा दिलाता हूं कि जहां भी मेरी आवश्यकता होगी मैं सदैव आपके लिए तत्पर हूं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध कुमार बरनवाल, संजय कुमार बरनवाल, विनय कुमार, राकेश रंजन, वीरेंद्र लाल, अजय लाल, युवक संघ के आयुष राज, रूपेश कुमार, महिला समिति के ललिता बरनवाल, कविता बरनवाल, रेनू बरनवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
221 total views, 1 views today