मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। जिलाधिकारी समस्तीपुर (Samastipur) शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को कृषि टास्क फोर्स (Agriculture Task Force) एवं उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति हेतु चिन्हित स्थल की जानकारी सार्वजनिक करने को लेकर निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी शुभंकर ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व् जनप्रतिनिधि को रोस्टर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने, किसान चौपाल में खाद/उर्वरक की जानकारी, मूल्य, धान की खरीद की जानकारी कृषि पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराने, पॉश मशीन की रसीद सभी किसान के पास अनिवार्य रूप से होने, माप तौल यंत्र अनिवार्य होने एवं धान खरीद से संबंधित विवरणी किसानों को मिला कि नहीं, धान गोदाम तक पहुंचा कि नहीं यह सब जांच कर किसान सलाहकार के माध्यम से प्रखंड कृषि पदाधिकारी 10 दिनों के अंदर प्रतिवेदन जिलाधिकारी के समक्ष अवलोकन हेतु प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
239 total views, 1 views today