सोनपुर मेले में कृषि एवं स्वास्थ्य प्रदर्शनी का उद्घाटन

केंद्र व् राज्य सरकार किसानों की आय दुगनी करने के लिए प्रयत्नशील-मंगल पांडेय

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला स्थित कृषि विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन विभागीय मंत्री मंगल पांडेय ने 20 नवंबर को विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर राज्य के कोने-कोने से आए कृषकों और मेला दर्शकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष बिहार में हुए बाढ़ और सुखार से किसानों को जो क्षति पहुंची है, उस नुकसान की भरपाई सरकारी योजनाओं से की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार किसानों की आय को दुगनी करने के लिए प्रयत्नशील है।

कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में एक तरफ सुखार तो दूसरे तरफ बाढ़ से किसान परेशान रहते हैं। बाढ़ और सुखार को लेकर किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई सरकारी योजनाओं से पहुंचाया जा रहा है।किसानों को समय से बीज, खाद आदि सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ समयानुसार उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार काम कर रही है।

विभागीय मंत्री पांडेय ने कहा कि कृषि प्रदर्शनी लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के कोने-कोने से आने वाले किसान यहां लगाएं गए प्रदर्शनी को देखे, समझे, लाभान्वित हों और किसानों से संबंधित यंत्र की खरीदारी करें। साथ हीं निःशुल्क मिलने वाली क़ृषि से सबंधित जानकारी के लिए प्रदर्शनी में वितरित किए जा रहे पंपलेट लेकर इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि क़ृषि प्रदर्शनी में लगाई गई प्रदर्शनी का लाभ उठाकर कृषक अपने आय को दुगना कर सकेंगे।

उद्घाटन के पूर्व विभागीय मंत्री के अलावा सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, एमएलसी सच्चिदानंद राय सहित विभाग के सचिव व अन्य अधिकारियों ने कृषि विभाग के स्थल पर लगायी गयी सभी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।जिला क़ृषि पदाधिकारी ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

मेला में कृषि विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन

मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने मेला में कृषि विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया। साथ हीं कहा कि इस किताब से किसान लाभान्वित होंगे। कृषि प्रदर्शनी से योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा। बताया गया कि प्रत्येक वर्ष हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में कृषि विभाग द्वारा कृषि प्रदर्शनी लगाई जाती है। इसका मूल उद्देश्य किसानों एवं आम रहिवासियों के बीच सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना तथा कृषि के आधुनिकीकरण से अवगत कराना है।

कृषि प्रदर्शनी में आधुनिक कृषि यंत्रों, जैविक उत्पादों, उद्यान, जलवायु अनुकूल कृषि, पौधा उत्पादन केंद्र, उन्नत प्रजाति के बीज, मशरूम केंद्र, पौधा संरक्षण, प्राकृतिक यौगिक खेती, फसल अवशेष प्रबंधन, माप–तौल संभाग, डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा एवं अन्य कृषि सम्बंधी प्रदर्शनी लगी है। इस अवसर पर कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल सहित कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 75 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *