कोनार साइडिंग से डिस्पैच चालू करने पर बनी सहमति

बीएंडके महाप्रबंधक ने सभी तीन मांगों को माना-विघायक

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (Bermo MLA Kumar Jaimangal Singh) ने 17 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि जो तीन प्रमुख मांगे सीसीएल बीएंडके प्रबंधन के सामने रखी गई थी, उसे महाप्रबंधक एम के राव ने मान लिया है।

उन्होंने कहा कि 75 विस्थापितो की जमीन का नबंरिग कर दिया गया है, अन्य का एक सप्ताह के अंदर हो जाएगा। इसे रेवन्यू अफिसर झा और बेरमो सीओ मनीज कुमार के सहयोग से पूरा करेंगे। बरवाबेडा में आने जाने के लिए सुगम रास्ता बनाने और पेयजल आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रही है।

विधायक ने एसडीओ अनंत कुमार (SDO Anant Kumar) से कहा कि कोनार साइडिंग से डिस्पैच शुरू कराने पर विचार करें। विधायक के निर्देश पर एसडीएम ने कोनार साइडिंग से डिस्पैच शुरू कराने का निर्देश प्रबंधन को दिया।

विधायक के सकारात्मक पहल शुरू होने पर लोगों में हर्ष है। दूसरी तरफ कहा गया कि बरवाबेड़ा के विस्थापन को लेकर बेहतर साइड का चयन कर बसाये, ताकि वहां रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

विधायक ने कहा कि प्रशासन (Administration) अपने स्तर से सीसीएल प्रबंधन को निर्देश दें कि बरवाबेड़ा के रैयतों की जमीन के बदले नौकरी, पुनर्वास, मुआवजा और पीने के पानी सहित मूलभूत सुविधा जल्द उपलब्ध कराएं। यदि किसी रैयत की जमीन का सत्यापन नहीं हो पाया है, तो ऐसे रैयतों की जमीन का सत्यापन त्वरित गति से किया जाय।

विधायक ने कहा कि विस्थापितों के साथ नाइंसाफी नहीं होने दिया जाएगा। विस्थापितों ने अपने पुरखों की जमीन देकर कोलियरियों को खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन को विस्थापितों को बरवाबेड़ा और कारो बस्ती के रैयतों की सहमति से बेहतर जगह पर पुनर्वासित करना होगा।

साथ ही प्रभावित लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था करनी होगी। जीएम एमके राव ने विधायक के सहयोग और कुशल व्यवहार की सराहना की।

मौके पर रेवन्यू ऑफिसर बी के ठाकुर, एरिया सेफ्टी ऑफिसर एस के झा सहित विरंजी मिश्रा, परवेज अख्तर, संतन सिंह, अरुण प्रताप सिंह, मेघनाथ सिंह, केशो महतो, रामचन्द्र यादव, अशोक कुमार अग्रवाल, सुनिल सिंह, रिंकू निषाद, चंदा देवी, टुलु सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 498 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *