प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा वाशरी से स्लरी उठाव शुरू करने के लिए लोडिंग मजदूरों (Loading laborers) की बैठक लाल यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे सर्व सम्मति से स्लरी उठाव और मामले वापस लेने पर सहमति बनी। सहमति का पत्र क्षेत्र के महाप्रबंधक और कथारा ओपी पुलिस को दिया गया।
आयोजित बैठक (Organized meeting) में नई कमेटी गठन (Committee formation) करने, सारे मामले को सुलझाने तथा उठाने पर सहमति बनी है। सहमति पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में बबलू यादव, चंद्रशेखर यादव, सूरज कुमार, हसन अंसारी, मोहम्मद अजमल, मुकेश कुमार, नंदकिशोर यादव, मोहम्मद सद्दाम, आदि।
अभय कुमार, दीपचंद यादव, मिथलेश रजवार, अब्दुल कासिम, मुरारी रजवार, कुलेश्वर यादव, सुरेश यादव, मोहित कुमार, शकील अंसारी, आफताब आलम, जैनुल अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस संबंध में 12 फरवरी को कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें पत्र के माध्यम से जानकारी मिली है कि सभी पक्षों में आम सहमति बन गयी है।
304 total views, 1 views today