मुंब्रा में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगी रैली
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। अग्निपथ योजना के तहत, भारतीय सेना के लिए अग्निवीरों का चुनाव 20 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक ठाणे जिला के मुंब्रा स्थित कौसा घाटी के श्री अब्दुल कलाम आजाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। भर्ती रैली का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना है।
भर्ती रैली में खरा उतरने वालों को भारतीय सेना (Indian Army) के हिस्से के रूप में मातृभूमि की सेवा करने और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलेगा। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (10 वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8 वीं पास) श्रेणियों के लिए भर्ती आयोजित की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया मुंबई कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय सेना के लिए भर्ती रैली का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना है। यह रैली उन उम्मीदवारों के लिए है जो महाराष्ट्र के मुंबई सिटी, मुंबई उपनगरीय, नासिक, रायगढ़, पालघर, ठाणे, नंदुरबारी, धुले जिलों के मूल निवासी हैं।
इन उम्मीदवारों को भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर लिया है, उनके प्रवेश पत्र उनके ई-मेल आईडी पर भेजे जाएंगे।
संभावित उम्मीदवारों की उनके प्रवेश पत्र पर उल्लिखित तिथि के अनुसार जिले और तहसीलवार जांच की जाएगी। इन उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक रूप से सत्यापित किया जाएगा। उम्मीदवारों को वास्तविक चयन परीक्षणों से गुजरने की अनुमति देने से पहले रैली के लिए प्रवेश पत्र स्कैन किए जाएंगे, जो तीन चरणों में होते हैं – शारीरिक परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और सामान्य प्रवेश परीक्षा (लिखित परीक्षा – सीईई)।
शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट पाए जाने वालों को नवंबर 2022 में सीईई से गुजरना होगा। फिर अंतिम योग्यता में चयनित उम्मीदवारों को राष्ट्र की सेवा (service to the nation) में अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।
किसी भी प्रश्न के लिए उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं या 022-22153510 पर संपर्क कर सकते हैं।
161 total views, 1 views today