बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर 23वां दिन धरना जारी
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। कहावत है कि अंधेर नगरी चौपट राजा। यहां यह कहावत शत प्रतिशत चरितार्थ होता दिख रहा हैं।
आखिर क्या दोष हैं आंदोलनकारी संतोष नायक का जो अनवरत 22 दिनों से धरना पर बैठे हैं। नायक कौन सा राज पाट मांग रहे हैं। सभी अहर्ता पूर्ण कर रहे बेरमो अनुमंडल को केवल जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। परन्तु बहरी व्यवस्था के कान में अबतक जूँ तक नहीं रेंग रहा है। ऐसे में यदि यहां का आम जनमानस उग्र रूप धारण कर ले तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर 28 दिसंबर को 23वां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।
मालूम हो कि तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले समिति के संयोजक संतोष नायक को धरना स्थल पहुँच कर पूर्व मुखिया सीमा देवी ने अपने समर्थकों के साथ जन समर्थन दिया। मुखिया सीमा देवी ने बताया कि अधिवक्ता संघ के तत्वाधान मे जो जिला की मांग की जा रही है वह सही है। बेरमो की जनता की मांग भी बेरमो जिला बनाने को लेकर है।
उन्हें बहुत जल्द सरकार से जिला की मांग को पूरा करने की उम्मीद है। उन्होंने बताया की यदि बेरमो को जिला बनाया जाता है तो क्षेत्र के गरीब -गुरबे, किसान- मजदूर, विकलांग- असहाय के लिए आसान हो जायेगा। रहिवासी जल्द जिला मुख्यालय पहुंचकर अपने कार्यों को आसानी से पुरा कर अपने घर पहुँच सकते है।
इस अवसर पर समर्थन मे आयी दर्जनों महिलाओं ने एक ही नारा सरकार के खिलाफ लगाई कि हमें जिला दो या जेल दो, नारी शक्ति जाग उठी है। ज्ञात हो कि, प्रत्येक दिन अलग अलग जगहों के रहिवासी धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे है और धरने पर बैठे नायक का हौसला बढ़ा रहे हैं।
बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो धरने पर बैठे संतोष कुमार नायक का पूरा ध्यान रखे है। इस मौके पर बासु कुमार डे, मो. साबिर, राजकुमार यादव, हमीद अंसारी, सुधीर कुमार महतो, महादेव महतो (मुखिया चतरो चट्टी), बिंदिया देवी, वैष्णो रानी, आदि।
कौलेश्वर रविदास, अरविन्द कुमार नायक, विकास जैन (पूर्व उपमुखिया), विमल प्रसाद नायक, अमित किशोर, विजय कुमार महतो, रुप किशोर महतो, रमेश कुमार गुप्ता, निरंजन महतो, शालीग्राम प्रसाद, महुआ कारक, शरण राम, विनोद कुमार गुप्ता, निरंजन महतो, शिव कुमार प्रसाद वर्मा सहित कई गणमान्य धरने मे मौजूद थे।
139 total views, 1 views today