कल से बंद कराया जायेगा बाजार-देवीदास
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नगर परिषद फुसरो द्वारा क्षेत्र के रहिवासियों पर होल्डिंग टैक्स और पानी कनेक्शन चार्ज बढ़ाने के विरोध में युवा व्यवसायी संघ के बैनर तले नप कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल तीसरे दिन भी निरंतर जारी रहा।
संघ के संयोजक देवीदास ने 10 अगस्त को धरना स्थल पर कहा कि संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार और मोहम्मद जावेद खान भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के तमाम व्यवसायी सहित सभी पार्टी का भी समर्थन मिल रहा है।
सरकार नप क्षेत्र के रहिवासियों की ना बात मान रही है और ना ही प्रशासन को अनशनकारियों पर तरस आ रहा है। प्रशासन और सरकार तानाशाह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर इस सांकेतिक भूख हड़ताल से भी सरकार नहीं चेतती है तो आगामी दिनों में बड़े पैमाने पर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
उन्होंने घोषणा की कि 11 अगस्त से वे नप क्षेत्र की सड़क पर उतरेंगे और बाजार बंद करवाएंगे। किसी भी नुकसान के लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेवार होगी। भाजपा नेता राजेश सिंह ने कहा कि भूख हड़ताल लोकतंत्र में सबसे बड़ा और अंतिम विकल्प है। इसके लिए सरकार ने मजबूर कर दिया है। कांग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय ने पहुंचकर हौसला अफजाई किया।
इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो के चिकित्सकों द्वारा भूख हड़ताल में बैठे अनशनकारियों का मेडिकल जांच कर उपचार की जा रही है। मौके पर अनशनकारियों के समर्थन में धरना स्थल पर उपस्थित दर्जनों गणमान्य जनों ने कहा कि नगर परिषद फुसरो की मनमानी नही चलने दी जाएगी।
इस अवसर पर मोहम्मद कलाम खान, विनोद चौरसिया, विजय सिंह, मनोज सिंह, अमन वर्णवाल, दीपक गिरि, अनिल गुप्ता, मनोज रवानी, रविंद्र सिंह, आशुतोष कुमार, मूलचंद खुराना आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
154 total views, 1 views today