रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। भाषा-खतियान आंदोलनकारी इमाम सफी बोकारो से चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने बीते 26 अक्टूबर को पर्चा खरीदे।
इस अवसर पर आंदोलनकारी सफी ने कहा कि बोकारो के विस्थापितों के साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विश्वासघात किया गया है। मानों उनके सीने में लोहा गलाया जा रहा है और उसे तड़पा-तड़पा कर मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ बाहरियों को खटाल लगाकर बसाया जा रहा है, वहीं दुसरी ओर स्थानीय रैयतों के घरों में बुलडोजर चलाया जा रहा है।
बीजेपी धर्म की गंदी राजनीति कर रही है वहीं कांग्रेस व जेएमएम की सरकार जेपीएससी, जेएसएससी की सीटें बेंच रही है। राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा रही है। उन्होंने बोकारो की जनता से अपील की है कि एक बार विश्वास करें। बोकारो को खटाल मूक्त करेंगे और हरेक विस्थापितों को न्याय दिलाएंगे।
174 total views, 1 views today