जन समस्या के मकड़जाल में फंसा ताजपुर विकास के रास्ते पर लाना उद्देश्य-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिले की चर्चित महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना कुमारी ने 14 सितंबर को अपने प्रस्तावक एवं समर्थकों के साथ अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष ताजपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर अपना नामांकन दर्ज कराया।
नामांकन के बाद कार्यालय प्रकोष्ठ से बाहर निकलते ही बड़ी संख्या में राहगीर एवं आसपास के रहिवासी भी ईकट्ठा हो गये।
इस अवसर पर महिला नेत्री बंदना ने कहा कि ताजपुर के अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने ताजपुर एवं ताजपुर वासियों के विकास करने के बजाय अपना विकास किया है।
जिसके पास कुछ नहीं था, आज जनता को चुसकर करोड़ों का मालिक बना बैठा है। उन्होंने कहा कि अबतक यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा ताजपुर में विकास योजनाओं, कल- कारखाने लगाने, भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही पर रोक लगाने की कोशिश ही नहीं की। नये कोई भी संस्थान नहीं खुले, लेकिन चप्पल फैक्ट्री, रोड फैक्ट्री, दुग्ध फैक्ट्री समेत कई अन्य संस्थान खत्म हो गये।
यहाँ तक कि 1972 तक कर्पूरी ठाकुर ताजपुर विधानसभा से चुनाव लड़ते थे, विधानसभा का दर्जा तक समाप्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ताजपुर बाजार 8-10 अगल- बगल के प्रखंडों का बाजार है, लेकिन यहाँ नाला का अभाव, टूटी सड़के, बिजली की आंख मिचौनी, संकीर्ण सड़क, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार का बाजार गर्म रहता है। बाबजूद इसके कोई जनप्रतिनिधि इन समस्याओं पर संघर्ष तो छोड़िये, चर्चा तक करना मुनासिब नहीं समझते।
एम ए, बीएड डिग्रीधारी उम्मीदवार बंदना कुमारी ने ताजपुर वासियों से अपील किया कि उन्होंने सड़क पर संघर्ष कर ताजपुर के हित में अनेक समस्याओं का समाधान कराई है। अनेकानेक लोगों को विकास योजनाओं का लाभ, न्याय दिलाई है।
अब ताजपुर वासी उन्हें वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि सदन के अंदर विकास योजनाओं को गति देने के साथ लूट, भ्रष्टाचार रोकने, कल- कारखाने लाने एवं लगाने की ओर अग्रसर हो सके।
मौके पर उनके प्रस्तावक ललीता देवी, समर्थक उपेंद्र सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, ललन दास समेत भाकपा माले के आसिफ होदा, मो. एजाज, माले जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार, महेश कुमार, राजकुमार चौधरी, जयंत कुमार, जीबछ पासवान, अनील चौधरी, मो. गुलाब, संजीव राय, शंकर सिंह, शिव बालक पासवान, मनोज सिंह, शंकर सिंह, मो. सगीर, जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार आदि उपस्थित थे।
127 total views, 1 views today