एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पार्टी एवं लोकयुद्ध सदस्यता, शाखा, लोकल, पंचायत सम्मेलन, प्रखंड, जिला एवं राज्य सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा करने के साथ ही समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में उजियारपुर प्रखंड के अंगारघाट चौक स्थित मकतब पर 21 जनवरी को भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार (District secretary presided over the meeting Professor Umesh Kumar)) ने की। बतौर पर्यवेक्षक माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉमरेड धीरेंद्र झा उपस्थित थे।
वहीं बैठक में माले नेता ललन कुमार, राम कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सत्यनारायण महतो, महावीर पोद्दार, प्रेमानंद सिंह, जीबछ पासवान, उपेंद्र राय, रामचंद्र पासवान, मनीषा कुमारी, दिनेश कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, हरिकांत झा आदि उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले (Bhakpa male) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभावित कॉ धीरेंद्र झा ने कहा कि मोदी सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए बिहार की नीतीश सरकार ने बाजार समिति को समाप्त कर किसानों की कमर को तोड़ दिया।
किसान को अपने उत्पाद को कौरी के भाव बेचना पड़ रहा है। अब जब किसान को खाद की जरूरत है, तो किसानों को खाद नहीं मिल पाता है। कॉ झा ने कहा कि बिहार में 19 लाख सरकारी पद खाली है। चुनाव से पहले खाली पदों पर बहाली की घोषणा करने वाली सरकार अब अपने वायदे से भाग रही है।
इसके खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन चलेगा। उन्होंने कहा कि अर्ध लाकडाउन ने गरीब-मजदूरों के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। इसे लेकर खेग्रामस आगामी 20-29 जनवरी को मनरेगा में काम दो सप्ताह मनाएगी। इसके अंतर्गत मनरेगा मजदूर सभा काम की मांग करते हुए पीओ को जत्थावार आवेदन सौंपेगी।
कॉ धीरेंद्र ने कहा कि यूपी में छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, आशा, सेविका, रसोईया आदि स्कीम वर्करों का बढ़ता आंदोलन धर्म- संप्रदाय एवं नफरत की राजनीति करने वाली योगी सरकार को सत्ता से बेदखल करके ही दम लेगी।
279 total views, 1 views today