ऐपवा जिला कमिटी की बैठक में लिए गये आंदोलनात्मक निर्णय

महिलाओं पर बढ़ते जुल्म के खिलाफ तेज होगा महिला आंदोलन-शशि यादव

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह की अध्यक्षता एवं जिला सचिव प्रमिला राय (District Secretary Pramila Rai) के संचालन में 8 जनवरी को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित माले जिला कार्यालय में जिला कमिटी की विस्तारित बैठक (Meeting) का आयोजन किया गया। बैठक में महिलाओं पर बढ़ते जुल्म के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया।

महिला शिक्षा के क्रांतिदूत सावित्री बाई फुले एवं फातिमा शेख की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद राज्य (State) सचिव शशि यादव के पर्यवेक्षण, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह की अध्यक्षता एवं जिला सचिव प्रमिला राय के संचालन में माले जिला कार्यालय में ऐपवा जिला कमिटी की विस्तारित बैठक में कई आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।

इसके तहत आशा बहु, रसोईया, आंगनबाड़ी, सेविका- सहायिका, ममता आदि को संगठित करने, पंचायत स्तरीय बैठक एवं सदस्यता अभियान चलाने, महिलाओं पर जुल्म के खिलाफ आंदोलन तेज करने समेत कई अन्य आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर कॉमरेड शशि यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें महिला शिक्षा के क्रांतिदूत सावित्री बाई फुले एवं फातिमा शेख के रास्ते पर चलकर बच्चियों की शिक्षा पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की नफरत की राजनीति की शिकार बड़े पैमाने पर महिलाएं हो रही हैं।

उन पर तरह- तरह से हमले किये जा रहे हैं। हमें आगे आकर मंदिर- मस्जिद की राजनीति के खिलाफ शिक्षा- रोजगार- चिकित्सा- विकास की लड़ाई तेज करना होगा। उन्होंने किसान आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि इस जीत से प्रेरणा लेकर बड़ी भागीदारी वाला जन आंदोलन खड़ा करना होगा।

मौके पर चिंता देवी, लक्ष्मी देवी, सोनिया देवी, अनीता देवी, सरस्वती देवी, बालो देवी, जिप सदस्या रिंकी कुमारी, मुखिया फिरोजा बेगम, सरपंच शिव कुमारी देवी, नूतन कुमारी, मनीषा कुमारी, भूल्ली देवी, रंजू कुमारी ने बैठक में उपस्थित होकर अपने- अपने विचार व्यक्त किया।

 225 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *