जलनिकासी को लेकर बीडीओ-सीओ का होगा घेराव-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र से जलनिकासी की मांग को लेकर 11 जुलाई को मोतीपुर खैनी गोदाम पर जन कन्वेंशन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने तथा संचालन आशिफ होदा ने किया।
मौके पर अर्जुन शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, राजदेव प्रसाद सिंह, पंसस नौशाद तौहीदी, ललन दास, जवाहर सिंह, सुरेश सिंह, सुनील शर्मा, मनोज राय, बासुदेव राय, रामबाबू सिंह, अनील शर्मा, शंकर सिंह, अमर कुमार सिंह, मिथिलेश शर्मा, मुकेश शर्मा, रामविलास राय, सुरेश सिंह, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, शम्भु शर्मा आदि ने कन्वेंशन को संबोधित किया।
वक्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के अलावे बाजार क्षेत्र के थाना रोड, हास्पीटल रोड, फलमंडी रोड, आलू- प्याज मंडी रोड आदि में जलजमाव पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल कच्चा नाला चीरकर युद्ध स्तर पर जलनिकासी करने की मांग की गई।
मौके पर उपस्थित रहिवासी किसानों ने कहा कि उनके खेत में पानी लगने से फसल बर्बाद हो चुके हैं। साथ ही अगली फसल लगने की भी संभावना नहीं है। किसानों ने विकल्प ढ़ुंढ़कर जल निकासी करने के साथ केसीसी लोन माफ करने, फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की।
कन्वेंशन को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जल जमाव से लोग परेशान हैं, लेकिन सरकारी मुलाजिम मजे में हैं। मुख्यालय में रहकर समस्या का समाधान तलाशने के बजाय वे अपने आवास में आराम फरमा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोग चंदा वसूलकर जेसीबी द्वारा तथा मजदूर रखकर जल निकासी कराने को मजबूर हैं। ऐसे में कामचोर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन ही अंतिम रास्ता बचा है।
मौके पर जन कन्वेंशन से आगामी 15 जुलाई को किसानों का प्रतिरोध मार्च एवं 16 जुलाई को पूसा कृषि विश्वविद्यालय पर आहूत कार्यक्रम में बड़ी भागीदारी दिलाने का निर्णय लिया गया।
182 total views, 1 views today