ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में आंदोलनरत अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा पिछले 6 जनवरी से न्यायिक शुल्कों में अप्रत्याशित वृध्दि को लेकर न्यायिक कार्यों से अलग रखा जा रहा है।
इसे लेकर 11 जनवरी को अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो की अगुवाई में राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय एवं न्यायाधीश प्रभारी बेरमो के नाम का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को सौंपा गया।
अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि बार काउंसिल रांची के निर्देश पर राज्य भर के लगभग 35 हजार अधिवक्ता सरकार द्वारा न्यायिक शुल्कों में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर आंदोलनरत है। साथ ही अधिवक्ताओं के हित के निम्नलिखित मांगों के आंदोलन का हिस्सा है।
जिस पर सरकार अविलंब गंभीरता पूर्वक विचार कर आवश्यक निर्णय ले अनुमंडल पदाधिकारी को सौपें गए ज्ञापन में न्यायिक शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि संबंधी विधेयक अविलंब वापस लेने, राज्य के अधिवक्ताओं के हित में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने, राज्य सरकार अन्य राज्यों की भांति झारखंड प्रदेश के अधिवक्ताओं के हित में वार्षिक बजट में कम से कम 10 करोड़ का प्रावधान करें, आदि।
राज्य के सभी अधिवक्ताओं के हित में जीवन सुरक्षा बीमा एवं मृत्यु लाभ योजना के अंतर्गत कम से कम 10 लाख रुपए भुगतान की व्यवस्था करें, राज्य के अधिवक्ता संघो के लिए संघ भवन, शौचालय, लाइब्रेरी तथा गवाहो के लिए स्थाई शेड एवं वाहन पड़ाव की समुचित व्यवस्था करना शामिल है।
मालूम हो कि, ज्ञापन सौंपने के पूर्व संघ भवन में संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि बार काउंसिल रांची के निर्देश पर पिछले 6 जनवरी से हम लोग अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखे हुए हैं, जो 13 जनवरी तक रहेगा।
उन्होंने कहा कि जब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो, हम लोग न्यायिक कार्यो से खुद को अलग रखेंगे। महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि न्यायिक शुल्कों में अप्रत्याशित वृद्धि को अविलंब सरकार वापस ले, अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करें, अधिवक्ताओं के हित में जीवन सुरक्षा बीमा योजना लागू करें सहित कई अन्य बाते भी मांग का हिस्सा है।
बैठक को अरुण कुमार सिन्हा, बद्री नारायण पोद्दार, डी एन तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। बैठक के बाद संघ द्वारा एक रैली निकाली गई, जिसमे नारा लगाते हुए अधिवक्ता संघ भवन से तेनुघाट बिरसा मुंडा चौंक से होते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा गया।
मौके पर जयप्रकाश तिवारी, नंदकिशोर प्रसाद, राम बल्लभ महतो, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, पवन कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, बासु कुमार डे, जनार्दन प्रसाद, वकील महतो, रतन कुमार सिन्हा, रर्मेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, सुभाष कटरियार, रविंद्र नाथ बोस, कनक कुमार सिन्हा, चेतना नंद प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, मो. मोबिन, आनंद कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण पाल ठाकुर, कुंदन कुमार, प्रताप कुमार, आदि।
शंकर ठाकुर, गिरवर कुमार महतो, देवदत्त तिवारी, पांडव कुमार पांडेय, रजनीश कुमार, जुलेश प्रसाद, शम्स जहाँ अंसारी, महुआ कारक, विनोद कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार साहू, तेजु करमाली, संगीता साहू, संजय कुमार डे, मनोज कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, सुशील सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा सहित संघ के अधिवक्ता गण के साथ अधिवक्ता लिपिक, व्यवसायी, मुवक्किल सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
130 total views, 1 views today