इनमोसा और ढ़ोरी खास प्रबंधक के साथ एजेंडा बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के खास ढ़ोरी परियोजना के इंडियन नेशनल माइन ऑफिशियल एवं सुपरवाइजरी स्टॉप एसोसिएशन (इनमोसा) की एजेंडा बैठक 6 मार्च को परियोजना पदाधिकारी कार्यालय मे हुई।

बताया जाता है कि एजेंडा बैठक में इनमोसा के तरफ से ढोरी खास के अध्यक्ष हीरालाल रविदास तथा प्रबंधन के तरफ से परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार ने अध्यक्षता की। बैठक में इनमोसा के सदस्यों ने पूर्व में दिए अपने 20 सूत्री मांगों पर क्रमबद्ध वार्ता की। जिसमें मैंन पावर ड्रीस्ट्रीबुशन का प्रति पाली प्रभारी को देने, माइनिंग स्टाफों को सैप सॉफ्टवेयर के अनुसार एमआईआर के स्थान पर डी/आर रीड किया जा रहा है इसे सुधारा जाय।

प्रत्येक पाली में ट्रीम्बर मिस्त्री औजारयुक्त नियुक्त किया जाय। रविवार को आइडियल डे के रूप में खदानों का संपूर्ण निरीक्षण कराया जाए। दोनों खदानों में ग्रीन रूफ सपोर्ट का व्यवस्था दिया जाय। रूफ बोलटिंग हेतु सीमेंट एवं अनकोर टेस्टिंग मशीन बेस्ट क्वालिटी का मंगवाए जाए। डीजीएमएस द्वारा दिया गया स्वीकृत पत्र का पालन किया जाय। दोनो भुमिगत खदानों में प्रत्येक एसडीएल एम/सी में एक-एक माईनिंग सरदार नियुक्त किया जाय। बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए सब्सिडेंस एवं पंप के निरीक्षण हेतू माइनिंग स्टाफ नियुक्त किया जाय।

नेशनल सेफ्टी कॉन्फ्रेंस 11 और 12 की परामर्श को ढोरी खास कोलियरी में सुचारू रूप से लागू करवाया जाय। माईनिंग स्टाफ के लिए अलग से एक-एक रूम बनवाया जाय। पोर्टेबल मेगजिन को अविलम्ब चालू करवाया जाय। समय-समय पर मॉक रिहर्सल करवाया जाय आदि शामिल है।

रविदास ने कहा कि कहा कि इनमोसा के सभी सदस्य सुरक्षा के साथ उत्पादन में कदम से कदम मिला कर चलते रहे है। इसके बावजुद इनमोसा के सदस्यों के साथ हमेंशा दोहरी निति अपनाया जाता रहा है। लगभग 2 वर्ष पूर्व 15 सूत्री मांग पत्र दिया गया था, पर समस्याएं घटने के बजाय बढ़ती जा रही है।
पीओ कुमार ने कहा कि इनमोसा के मांगो को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। कहा कि इनमोसा सदस्यों का कोयला उत्पादन मे अहम भूमिका होती है। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि अभी उत्पादन का महीना चल रहा है। कोयला देश की जरूरत है। इसके सुरक्षित उत्पादन में अपना सहयोग दें।

मौके पर खान प्रबंधक मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिषेक कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम यूईके, फाइनेंस मैनेजर संदीप झा, असिस्टेंट मैनेजर मयंक सिंह, डॉ बी सतीश, इनमोसा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी प्रसाद महतो, कुमार नीरज, एस नोनिया, पंकज कुमार, भोलानाथ सिंह, मयंक कुमार, श्याम पद बाउरी, बसंत कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार यादव, बबन रजक, नारायण महतो आदि मौजूद थे।

 50 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *