एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ और ढोरी खास प्रबंधन के साथ 48 सूत्री एजेंडा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह एवं संचालन कार्मिक पदाधिकारी तौकीर आलम ने किया।
इस अवसर पर सीसीएल सीकेएस ढोरी खास शाखा अध्यक्ष प्रमोद कुमार गौतम व् सचिव हीरालाल रविदास मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा, आदि।
ढोरी के क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप तथा क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह उपस्थित रहे। मौके पर परियोजना पदाधिकारी ने कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने पर श्रमिक प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रबंधन व ट्रेड यूनियन एक दूसरे के पूरक होते है।
उन्होंने कहा कि संगठन व प्रबंधन के सामन्जस्य से कोल इंडिया आज देश मे उत्पादन कर देश मे ऊर्जा के श्रोत में अग्रणी भूमिका निभा रही है। वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि आज की एजेंडा बैठक में कामगरों के 46 सूत्री ज्वलन्त समस्याओं पर संगठन की ओर से प्रबंधन को ध्यानाकर्षित कर अवगत कराया गया है।
जिसमे 13 दिन फरवरी माह का वेतन भुगतान, एसएलपी, शुद्ध पेय जल, कामगरों के आवास मरम्मत, सैप से कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों को दूर करने, सुरक्षा आदि ज्वलंत समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया गया। जिस पर प्रबंधन की ओर से सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया।
मौके पर प्रबंधन की ओर से खान प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, असैनिक विभाग से सुबोध सिंह, विधुत एवं यांत्रिक से अभिषेक कुमार, संगठन की ओर से संगठन मंत्री नुनुचंद महतो, निरंजन वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, मनोहर रविदास, अरविंद शर्मा, भादो बाउरी, ललन मल्लाह, आगास राम, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे।
137 total views, 1 views today