प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) बीएंडके क्षेत्र अंतर्गत करगली कोलियरी के बंद खदान में लगभग 2 वर्ष बाद फिर से डीवीसी के बीटीपीएस से उत्सर्जित छाई को भरने काम शुरू हो गया है।
जानकार सूत्रों के अनुसार खान सुरक्षा महानिदेशालय धनबाद के आदेश पर रेलवे लाइन की सुरक्षा को देखते हुए यहां छाई भरा जाता है। छाई भरने के बाद मिट्टी का बढ़िया से एक परत भरने के बाद पेड़ लगाने का प्रावधान है। हालांकि यह कार्य चालू हुआ साथ हीं तीन-चार दिन चलने के बाद फिर से बंद है।
इंचार्ज के अनुसार एक-दो दिन में चालू होने की संभावना है। ज्ञात हो कि यहां छाई भरे जाने से छाई का कण हवा में उड़ता रहता है। छाई के कारण इतना धुंध हो जाता है कि सबकुछ साफ-साफ दिखना संभव नहीं हो पाता है। यहां तक कि सड़क किनारे मकान और दुकान भी एक नजर में साफ-साफ दिखाई नहीं पड़ते।
डीवीसी बोकारो थर्मल पलांट की छाई को हाइवा से ट्रांसपोर्टिंग (Transporting) कर यहां लाया जाता है। छाई ट्रांपोर्टिंग के दौरान हाइवा से छाई सड़क पर गिरता है। गिरी छाई से सड़क प्रदूषण बनकर इलाके में फैलता है। सड़कों पर पानी का छिड़काव भी जितना चाहिए उतना नहीं हो पाता है। छाई प्रदूषण के कारण यहां के रहिवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता।
बीते दो माह पूर्व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आवासीय दण्डाधिकारी ने चंद्रपुरा छाई ट्रांसपोर्टिंग हाइवा को रोक दिया था। ऐसे में करीब पांच दिनों तक छाई ट्रांसपोर्टिंग बंद थी। 57 हाइवा पर जिला परिवहन विभाग ने दंड लगाया था। इसके बावजूद स्थिति यथावत बनी हुई है।
276 total views, 1 views today