प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको में 19 मई की शाम पंचायत समिति सदस्य महिला प्रत्याशी चिटमनी देवी को जीत मिलने के बाद घर पर परिजनों ने भव्य स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार पंसस चिटमनी देवी एक दिन पूर्व 18 मई को अपने मायके में थी। दूसरे दिन 19 मई को घर वापस आई है। उसने अपने प्रतिद्वंदी पूर्व पंसस लालेश्वर टुडू को 181 मतों से पराजित किया है।
मौके पर पिता झामुमो (JMM) के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक मांझी, मां पार्वती देवी ने जीत की खुशी में अपनी बेटी का मुंह मीठा किया। साथ हीं उसे कई उपहार देकर समानित किया। पति जयराम टुडू सहित मुहल्ले के अन्य रहिवासी भी उपस्थित थे।
358 total views, 1 views today