गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 20 किलोमीटर दूर लालगंज थाने के पचदमिया निवासी भीम आर्मी नेता राकेश पासवान की बीते 13 अप्रैल की सन्ध्या अपराधियों द्वारा गोली मार देने की घटना के बाद लालगंज के आस पास के क्षेत्रों में अब भी दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना के बाद बीते 14 अप्रैल को दिवंगत राकेश पासवान की शव यात्रा में शामिल 10 हजार से अधिक उनके समर्थकों ने लालगंज बाजार क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। शव यात्रा में शामिल कुछ उपद्रवियों ने लालगंज बाजार में तोड़ फोड़ और कुछ दुकानों का सामान भी लूट लिया। शव यात्र में शामिल उपद्रवियों ने लालगंज थाना और थाने में लगी गाड़ियो को फूंकने का प्रयास किया।
उपद्रवियों को भगाने के लिये पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की।
दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान के दाह संस्कार में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी मौजूद रहे। घटना की सूचना पर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान भी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे। इस दौरान दिन भर लालगंज के आस पास के रहिवासी दहशत में रहे।
इसके बाद 15 अप्रैल को थोड़ी शांति है, लेकिन नेताओं के पीड़ित परिवार से मिलने आने पर दहशत का माहौल बन जा रहा है। आज जाप नेता पपु यादव और उपेंद्र कुशवाहा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। जिला प्रशाशन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रयास कर रहा है।
घटना के सम्बंध में बताया गया है कि घटना वाले दिन शाम में भीम आर्मी नेता राकेश पासवान के घर दो मोटरसाइकिल से चार युवक पहुंचे। इस दौरान उनसे बातचीत करते हुए एक युवक प्रणाम करने के लिये झुका और अपने रिवाल्वर से पासवान के सीने में गोली दाग दी। इसके बाद अपराधी गोलीबारी करते हुए भाग गए। घटना के बाद घायल पासवान को उनके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के सम्बंध में लालगंज थाने में स्व. पासवान के परिवार वालो ने पोझिया गांव के आदित्य कुमार औऱ अन्य तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अपराधियों को पकड़ने के लिये मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।
घटना के सम्बंध में यह भी बताया गया है कि 10 वर्ष पूर्व हमलावर आदित्य कुमार के पिता नवीन ठाकुर की हत्या हुई थी, जिसमे मृतक राकेस पासवान का भी नाम आया था। उक्त केस में कोई कार्यवाही नही हुई और हमलावर आदित्य कुमार अभी हाल ही में एक अन्य हत्या मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था।
238 total views, 1 views today