एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा कोल वाशरी रोड सेल में बीते दिनों दो गुटों में हुई मारपीट की घटना के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रोड सेल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बांध पंचायत की मुखिया के हस्तक्षेप तथा महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र को प्रेषित पत्र के आलोक में मामले में सज्ञान लेते हुए बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वाशरी पीओ ने 3 मई से अगले आदेश तक वाशरी रोड सेल को बंद कर दिया है।
ज्ञात हो कि, बीते 29 अप्रैल की दोपहर कथारा वाशरी कांटा के समीप हुई झड़प में दोनों तरफ से जमकर लात घुस्सो का प्रयोग किया गया था। इस घटना में हस्तलदनी मजदूर संघ के बबलू कुमार यादव घायल हो गये थे। यादव वर्तमान बांध पंचायत के मुखिया मुरली देवी के पुत्र हैं। इस मारपीट की घटना को लेकर यादव द्वारा दूसरे गुट के सात जनों को आरोपी बनाते हुए कथारा ओपी (गोमियां थाना) में कांड क्रमांक-39/24 दर्ज कराया गया था।
वहीं दूसरे गुट के झिड़की रहिवासी जैकी द्वारा बबलू यादव व् अन्य के खिलाफ कांड क्रमांक-40/24 के तहत मामला दर्ज कराया गया। इसके बाद से कथारा वाशरी सेल में स्थिति तनावपूर्ण बना था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महिला नेत्री कांति सिंह, हस्तलदनी मजदूर संघ के राजेश्वर रविदास, राजेश रजवार के आग्रह पर पंचायत की मुखिया मुरली देवी द्वारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता को बीते एक मई को पत्र प्रेषित किया गया।
पत्र की प्रति मुखिया ने बोकारो जिला उपायुक्त बिजया जाधव सहित पुलिस अधीक्षक, बेरमो के अनुमंडलाधिकारी, एसडीपीओ, वाशरी पीओ, थाना प्रभारी आदि को प्रेषित किया गया था। मामले में सज्ञान लेते हुए एसडीओ के निर्देश के बाद वाशरी पीओ ने 2 मई को कार्यालय आदेश जारी किया, जिसमें अगले आदेश तक वाशरी रोड सेल बंद करने का आदेश दिया गया है।
416 total views, 1 views today