एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो परियोजना में कार्यरत के नावाडीह, खरपीटो निवासी भूषण धोबी (56 वर्ष) की मौत एक सितंबर को केंद्रीय अस्पताल ढोरी में हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजन औऱ यूनियन नेता शव के साथ नौकरी की मांग करने लगे।
जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर भूषण धोबी को जेनेरल पाली में ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर उन्हें एंबुलेंस से केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया। यहां डॉ अभिमन्यु साकेत द्वारा जान्चोपरांत भूषण धोबी को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की पत्नी कबूतरी देवी, पुत्र नंदलाल धोबी और विजय रजक, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, यूनियन प्रतिनिधि गिरिजा शंकर पांडेय, आर उनेश, अविनाश कुमार सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, आदि।
श्रीकांत मिश्रा, कुलदीप, विनय कुमार सिंह, किशुन नायक, जयराम सिंह, जवाहर लाल यादव, बैजनाथ महतो, संतोष महतो, दीपक कुमार, सुरेश महतो, राजू भूखिया, घीरज पांडेय, महेंद्र चौधरी, गोवर्धन रविदास औऱ प्रबंधन की ओर से पीओ ए के शर्मा,आदि।
कार्मिक प्रबंधक पी मिश्रा व सुरेश सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके के बीच वार्ता के बाद परिजनों के सहमति से मृतक के छोटे पुत्र विजय रजक को प्रबंधन ने नौकरी का औपबंधिक पत्र दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक के 2 पुत्र और दो पुत्रियां थी। बड़े पुत्र नंदलाल धोबी धनबाद के भोजूडीह स्टेशन में रेलवे में कार्यरत है। छोटे पुत्र विजय रजक मैग्निकल की तैयारी कर रहा था। बेटी मुनिया और ज्योति की शादी हो चुकी है।
234 total views, 1 views today