एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग कोल वाशरी परियोजना द्वारा लंबे अंतराल के बाद पहली बार माह दिसंबर में रैक डिस्पैच में नया कीर्तिमान बनाया है। यह कीर्तिमान 10 साल पूर्व वर्ष 2014 में बना था। इसमें परियोजना के तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों, मेहनतकश कामगार तथा ट्रेड यूनियन नेताओं का अहम योगदान रहा है।
उक्त बातें स्वांग वाशरी के परियोजना पदाधिकारी वी. मोहन बाबू ने 31 दिसंबर को अनौपचारिक भेंट कही। पीओ ने परियोजना पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में भेंट के दौरान बताया कि स्वांग वाशरी परियोजना द्वारा अब तक अधिकतम प्रतिमाह 8 से 9 रैंक ही वासकोल एवं वाशकोल पावर डिस्पैच किया जाता रहा है। लेकिन माह दिसंबर 2024 में परियोजना द्वारा 11 रैंक डिस्पैच कर नया कीर्तिमान बनाया है।
उन्होंने बताया कि इस कीर्तिमान को बनाने के पीछे क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार का अहम सहयोग रहा है, जिन्होंने परियोजना को इस माह यह टास्क दिया। महाप्रबंधक द्वारा निर्धारित लक्ष्य पर यहां के अधिकारी तथा कर्मचारियों के अथक प्रयास से पूरा किया जा सका है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व संभवत: वर्ष 2014 में उक्त परियोजना द्वारा एक माह में 11 रैक डिस्पैच किया गया था।
मौके पर उपस्थित परियोजना के उप प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि पीओ वी. मोहन बाबू की दूरदर्शिता तथा यहां के श्रमिकों के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। अधिकारी द्वय ने इस अवसर पर परियोजना द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने तथा नववर्ष पर क्षेत्र के अधिकारियों, मेहनतकश कामगारों, विभिन्न ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों तथा अमन पसंद रहिवासियों को बधाई दी है। मौके पर पीओ के वरीय निजी सहायक आर, एस, मिश्रा, मोहम्मद सिकंदर, पीयूष कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।
110 total views, 5 views today