लंबित ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए बेरमो विधायक के पत्र पर प्रबंधन गंभीर
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। लंबे समय से प्रबंधन द्वारा मजदूरों के समस्याओं को जटिल बनाए रखा था। प्रबंधन को बार-बार लिखित सूचना और मौखिक वार्ता के बाद भी प्रबंधन समस्याओं के निराकरण के लिए बहुत गंभीर नहीं था।
जिसके कारण क्षेत्र का प्रतिनिधि मंडल जब सभी समस्याओं से बेरमो विधायक और राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह को अवगत कराया तो उन्होंने गंभीर स्थिति को देखते हुए और मजदूरों की पीड़ा को समझते हुए क्षेत्रीय प्रबंधन को पत्र प्रेषित कर क्षेत्र में 2 दिनों की बंदी की सूचना प्रबंधन को दी थी।
प्राप्त सूचना के आलोक में प्रबंधन द्वारा विधायक (MLA) को पत्र प्रेषित करते हुए इसकी प्रतिलिपि स्थानीय यूनियन के प्रतिनिधियों को देते हुए वार्ता के लिए आमंत्रित किया। वार्ता में नए महाप्रबंधक हर्षद दातार ने कहा कि अल्प समय मुझे हुए हैं कथारा क्षेत्र में पदभार ग्रहण किए।
सभी समस्याओं का अवलोकन करते हुए सही मांगों का समाधान हो सकेगा। इसकी व्यवस्था सुनिश्चित होगी। किसी भी प्रकार की कोताही किसी भी स्तर पर अनदेखी नहीं होगी। यूनियन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए क्षेत्र के 2 दिनों के बंदी को स्थगित करने का आग्रह किया। उक्त जानकारी राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 25 जून को दी।
उन्होंने बताया कि तय समय सीमा के अंदर यूनियन प्रतिनिधियों ने समस्या समाधान के लिए प्रबंधन को आगाह किया। बैठक में शामिल राकोमयू सीसीएल रीजनल कमेटी के अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय ने कहा कि देश के विकास में कोयला मजदूर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं।
ऐसी स्थिति में प्रबंधन द्वारा मजदूरों क़ो मौलिक अधिकार से वंचित रखना अन्याय पूर्ण कार्रवाई है। जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। समय रहते प्रबंधन समस्याओं के समाधान का हिस्सा बने, अन्यथा आंदोलन निश्चित होगा।
उक्त बैठक में अपनी बात रखते हुए अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन अगर मजदूरों के हक और अधिकार के लिए प्रयत्नशील होगा, तो निश्चित रूप से इसका उत्पादन पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।
मजदूर खुले मन से अपने दायित्व का निर्वाह कर पाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करेंगे। उनकी समस्याओं का निदान भी प्रबंधन की जवाबदेही है। समस्याएं नजरअंदाज होती हैं तो असंतोष की भावना बनती है, जो संस्थान के लिए अनुचित है।
बैठक में प्रबंधन और यूनियन पक्ष पर सहमति बनी कि समय रहते समस्या समाधान का हिस्सा बनेंगे तब तक के लिए आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष व् 20 सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सीसीएल के विधायक प्रतिनिधि अंजनी त्रिपाठी, यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष हंसराज प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय सहायक सचिव आशीष कुमार चक्रवर्ती, शब्बीर अंसारी, हेमलाल महतो, शाखा अध्यक्ष व् सचिव में क्रमश: इस्लाम अंसारी, आदि।
एच अधिकारी, शहादत हुसैन, रंजीत कुमार सिंह, मोहम्मद कयूम, गुरनाम सिंह, राजेंद्र दास, शब्बीर अहमद, शिवपूजन सिंह, अविनाश कुमार सिंह, कमल कांत सिंह, सीएस प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी, बीएन तिवारी के अलावा सुरेश महतो, नवाब हुसैन, महमूद अंसारी, राकेश कुमार, मंसूर खान, देवाशीष आस, हरिहर नोनिया, पिंटू राय, आदि।
पंचराम जबकि, प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक हर्षद दातार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, क्षेत्रिय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल सहित अन्य शामिल थे।
199 total views, 1 views today