प्रबंधन व् झामुमो नगर कमेटी के साथ वार्ता के बाद चक्का जाम आंदोलन टला

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम कॉलोनी स्थित अधिकारी क्लब (Club) में 27 दिसंबर को क्षेत्रीय प्रबंधन और झामुमो जिला कमेटी द्वारा 15 सूत्री मांगों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में प्रबंधन द्वारा मांगो को लेकर सकारात्मक पहल के आश्वासन के बाद 28 दिसंबर से घोषित चक्का जाम आन्दोलन को तत्काल स्थगित करने पर सहमति बनी।

आयोजित बैठक में ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय विक्रय पदाधिकारी बैजनाथ नायक, एसओसी एस के सिंहा, झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, वरीय नेता काशीनाथ केवट, भोलू खान, मदन महतो आदि शामिल हुए।

बैठक में सीसीएल प्रबंधन के समक्ष झामुमो फुसरो नगर इकाई द्वारा दिये गए 15 सूत्री मागों को रखा गया, जिसमें सभी बिंदुओं पर सकारात्मक वार्ता हुई।

यहां एसओपी प्रतुल कुमार ने कहा कि सीसीएल जहां काम कर रहा है और जिस भूमि को प्रबंधन अधिग्रहण की है। विस्थापतों के प्रभावित परिवार को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। भोलू खान, काशीनाथ केवट और मदन महतो ने कहा कि जब तक सीसीएल प्रबंधन द्वारा उनकी मांगों पर साकारात्मक पहल करते हुए विस्थापित प्रभावितों को हक़ और रोजगार नहीं देती है, यह आंदोलन जारी रहेगा।

जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन रैयतों को नौकरी व प्रभावितों को रोजगार उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड की उपयोगिता के निर्णय में झामुमो प्रतिनिधि को शामिल किया जाए। लोकल सेल में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराया जाए।

आउटसोर्सिंग के कार्य तथा परियोजना के कार्य में रोजगार उपलब्ध कराया जाय तथा उक्त दोनों काम में ग्रामीणों को शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन विस्थापित को अधिकार से वंचित कर कोयला उत्पादन करना चाह रही है, जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। माझी ने कहा कि विस्थापितों द्वारा सीसीएल प्रबंधन को जो जमीन दिया गया है उसे नियोजन, मुआवजा व पुर्नवास नहीं दिया गया है।

सीसीएल (CCL) प्रबंधन विस्थापितों के जमीन को खोखला कर कोयला निकालने का काम कर रही है, लेकिन हक व अधिकार के लिए प्रबंधन उदासीन है। उन्होंने कहा कि वर्षो से विस्थापित राष्ट्रहित में अपनी जमीन देकर अधिकार के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं।

संतोषजनक वार्ता के बाद पुराना वीडियो ऑफिस स्थित झामुमो कार्यालय में जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि 28 दिसंबर से होने वाली अनिश्चितकालीन चक्का जाम स्थगित कर दिया गया।

मौके पर एसओ योजना एवं परियोजना आशीष अंचल, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एलएंडआर अधिकारी डीसी राय, एरिया सर्वे ऑफिसर साहदेव मजूमदार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, मोहम्मद तौकीर आलम सहित झामुमो बोकारो जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू, आदि।

संयुक्त सचिव बिगन सोनी, उपाध्यक्ष घुनू हांसदा, संयुक्त सचिव पानबाबू केवट, सचिव दीपक महतो, जिला मिडिया प्रभारी बिकी महतो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो, सचिव बेलाल हासमी, उपाध्यक्ष अनिल रजवार, टेकनारायण महतो, यूनियन के जयनाथ मेहता, रामावतार सिंह, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चन्द्र महतो, मो महताब खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 177 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *