एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल करगली आफिसर्स क्लब में 17 जून को बीएंडके प्रबंधन और राकोमयू के प्रतिनिधियो के साथ 31 सूत्री मांगो को लेकर वार्ता किया गया। महाप्रबंधक एमके राव (General manager MK Rao) के साथ संतोषजनक वार्ता के बाद आगामी 21जून का घरना -प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
वार्ता में क्षेत्र के एसओपी राजीव कुमार (SOP Rajeev Kumar), पीओ राजीव कुमार सिंह, के डी प्रसाद, सतेन्द्र कुमार, एसओ ईएंडएम जी मोहंती, एएमओ डॉ एस के भारतीय, प्रभारी एसओसी संजय सिंह, पर्सनल अधिकारी हेमचन्द महतो व प्रेक्षा मिश्रा के अलावा यूनियन की ओर से राकोमयू के एरिया सचिव गजेन्द्र प्रसाद सिंह, आदि।
एरिया अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह सहित संतोष कुमार ओझा, विरेन्द्र तिवारी, भोलानाथ चक्रवर्ती, तारकेश्वर चक्रवर्ती, जगदीश मुखर्जी, अजित कुमार, नंदकिशोर सिंह, अशोक कुमार सिंह, महेश प्रसाद, बबलू सिंह, बबलू पॉल, नागराज, के डी यादव, जितेन्द्र पासवान, श्याम सुंदर, सोमनाथ चटर्जी, रंजन राम, दीपक कुमार, बच्चन सिंह आदि उपस्थित थे।
159 total views, 1 views today