ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड बार काउंसिल के सदस्य मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव 25 फरवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पहुंचकर अधिवक्ता संघ के सदस्यों से भेंट की।
इस अवसर पर श्रीवास्तव ने तेनुघाट के अधिवक्ता संघ सदस्यों को नए वर्ष की बधाई दी। साथ ही बताया कि वे हमेशा अधिवक्ता संघ के सदस्यों के हित के लिए काम करते हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। इस दौरान अधिवक्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और समस्याओं को निराकरण करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने बताया कि वे तत्पर है कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम सहित अन्य अधिवक्ताओं के हित के कार्यों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान जनार्दन प्रसाद, दिलीप कुमार सिन्हा, नवीन कुमार सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद, नागेन्द्र प्रसाद, चंदू विश्वकर्मा, अनील कुमार प्रजापति, दिलीप कुमार चौधरी, रतन कुमार सिन्हा, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, संतोष कुमार, सुभाष कटरियार, विनय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, योगेश नंदन प्रसाद, कुंदन कुमार, नरेश चंद्र ठाकुर सहित अन्य अधिवक्ताओं से उन्होंने मुलाकात की।
147 total views, 1 views today