प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड में रामनवमी पूजा को लेकर तैयारियां ज़ोर शोर से क्षेत्र के रहिवासी जुटे है। पुलिस प्रशासन भी रामनवमी को लेकर अपनी तैयारी में जुटी है।
प्रशासनिक तैयारियों को लेकर गिरिडीह के एसपी अमित कुमार रेणु ने 9 अप्रैल को बगोदर बाजार तथा बेको गोपालडीह सहित अन्य क्षेत्रो का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियो को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
एसपी रेणु ने रामनवमी में निकलने वाले शोभा यात्रा व जुलूस के मार्ग की जानकारी ली, उन्होंने क्षेत्र के अमन पसंद रहिवासियों से प्रेमभाव एवं शान्तिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने की अपील भी की।
मौके पर एसपी (SP) ने खा कि संवेदनशील इलाको में पुलिस मुस्तैद रहेगी। लोगो से अपील किए की कहीं भी अप्रिय घटना होने की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना करे।
अधिकारियों के काफिले में एसपी के अलावे एसडीओ कुन्दन सिंह, एसडीपीओ नौशाद आलाम (SDPO Naushad Alam), बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थाना प्रभारी नितेश कुमार, संतोष कुमार मौर्या, अजय सिंह, जितेन्द्र राम आदि भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रही।
411 total views, 3 views today