एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो और पिछरी की बिजली आपूर्ति बीते 30 जुलाई की रात 11 बजे से ही गुल थी। समाजसेवको की पहल से कड़ी मशक्कत से 17 घंटे बाद विद्युत व्यवस्था बहाल किया जा सका।
जानकारी के अनुसार फुसरो और पिछरी की बिजली आपूर्ति बीते 30 जुलाई की रात 11 बजे से ही गुल थी। कारण दामोदर नदी में अत्यधिक पानी का बहाव बताया गया।
पानी के तेज बहाव के कारण जैनामोड़ से नदी होकर फुसरो सब स्टेशन (Station) आया हुआ तार का एक फेज टूट गया, जिस कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी। इसकी सूचना मिलने पर वरीय भाजपा नेता देवी दास ने बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक, राज्य के ऊर्जा सचिव सहित अन्य वरीय अधिकारियों से बात कर उन्हें जानकारी दी।
इस बावत वर्ष 2017 में ही लगे केबल से विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की गई। अधिकारियों के निर्देश के बाद स्थानीय अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए केबल से बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी।
इस अवसर पर बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स (Bokaro chamber of commerce) के बेरमो अनुमंडल संयोजक कृष्ण कुमार चांडक, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, समाजसेवी विजय सिंह, शम्भू यादव, बिनोद चौरसिया आदि उपस्थित थे।
200 total views, 1 views today