प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बोकारो एंड करगली क्षेत्र ठेकेदार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य बीते 20 अक्टूबर को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह से बैदकारो बस्ती स्थित एक कार्यक्रम के दौरान मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने मामले में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सबको रोजगार के अवसर दिलाने का प्रयास किया जाएगा। आप सभी निश्चिंत रहें। आपकी समस्याओं का समाधान हर हाल में एवं जल्द किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आप सभी मिलकर क्षेत्र में कार्य करें। वे हमेशा उनके साथ हैं। मौके पर संवेदक कार्तिक महतो, राजीव रंजन सिंह, संजय सिंह, भरत यादव, बिनोद कुमार सहित अन्य कई गणमान्य शामिल थे।
170 total views, 1 views today