नूनफर पर सामूहिक शौचालय निर्माण के लिए बीडीओ से मिलेगी माले टीम-बंदना सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। दलित- गरीब हितैषी योजनाओं का हाल जानने के लिए बीते 16 फरवरी को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र के नीमचौक स्थित नूनफर पर दलित- गरीब की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता रामदुलारी देवी ने किया। बतौर पर्यवेक्षक भाकपा माले (Bhakpa Male) ताजपुर प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता, बतौर अतिथि महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, माले प्रखंड कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर उर्मिला देवी, मीना देवी, पंडुकिया देवी, गंगा महतो, शीला देवी, दुखनी देवी, सुखनी देवी, प्रमिला देवी, सीता देवी, उर्मिला देवी, माले नेता मो. अबु बकर आदि उपस्थित थे।
बैठक (Meeting) में उपस्थित स्थानीय महिलाओं ने नूनफर पर सामूहिक शौचालय का निर्माण कराने, नीमचौक पुल के पास बाजार क्षेत्र का कूड़ा फेंकने पर रोक लगाने, मुहल्ला में पहुंच पथ बनाने, नाला का निर्माण करने, प्रकाश एवं सफाई की व्यवस्था कराने की आवश्यकता जताई गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए महिला नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि उक्त मांगों को लेकर जल्द ही नगर परिषद के कार्यपालिक पदाधिकारी से डेलीगेट मिलकर उक्त समस्या समाधान करने की मांग करेगी। समाधान नहीं होने पर आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा।
377 total views, 1 views today