प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झामुमो के जैनामोड़ कार्यालय में जेएमएम (JMM) उलगुलान छोड़ कर बिगन सोनी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand mukti morcha) में शामिल हो गए।
झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी और जिला सचिव जय नारायण महतो ने साफ कहा कि सोनी के आने से बेरमो इलाके में झामुमो और मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि यह एक तरीके से जेएमएम उलगुलान से लोगों का मोहभंग शुरू हो गया है। इस अवसर पर बधाई देने वालों में आभास चंद्र गागुली, बैजनाथ महतो, अनिल अग्रवाल,भोलू खान, मदन महतो, दीपक महतो, विक्की महतो, राजेश कुमार, पंकज कुमार आदर्श, अजय कुमार, रणधीर राम, राजकुमार करमाली सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
239 total views, 1 views today