स्कूल का निरीक्षण कर पंसस ने छात्र, छात्राओं से पोशाक वितरण की ली जानकारी

डीसी के निर्देश के बाद भी सैंकड़ों स्कूली छात्रों को उपलब्ध नहीं कराया गया पोशाक

शिक्षा विभाग की लापरवाही से ठिठुरते स्कूल पहुंच रहे हैं बच्चे-अयुब खान

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 20 दिसंबर को प्रखंड के आधा दर्जन स्कूल का निरीक्षण कर शिक्षकों, शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र, छात्राओं से मुलाकात कर पोशाक वितरण की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि लातेहार के जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव (District Deputy Commissioner Bhor Singh Yadav) के सख्त निर्देश के बाद भी शिक्षा विभाग पहला, दुसरा कक्षा में पढ़ रहे बच्चों को अबतक स्वेटर जूता मौजा उपलब्ध नहीं कर पाया है।

उन्होंने कहा कि स्वेटर नहीं रहने के कारण ठिठुरते हुए नौनिहाल स्कूल पहुंच रहे हैं। उन्हें अब भी स्वेटर, जूता, मौजा का इंतजार है। शिक्षा विभाग की सुस्ती का खामियाजा नौनिहालों को ठंड में भुगतना पड़ रहा है। कहा कि ठंड बढ़ने के बाद भी बच्चे हर रोज बिना स्वेटर व जूता – मोजा के स्कूल पहुंच रहे हैं। सुबह में ठंड अधिक होने के कारण बच्चे स्कूल में ठिठुर रहे हैं। ठिठुर रहे बच्चों पर किसी को तरस नहीं आ रहा है।

पंसस खान ने कहा कि पहला, दुसरा कक्षा के स्कूली बच्चों को ड्रेस, स्वेटर, जूता – मोजा की खरीदारी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पैसे की व्यवस्था की गई है। ठंड बढ़ गई है, लेकिन स्कूलों के बच्चे बिना स्वेटर और जूता मोजा के ही स्कूल पहुंच रहे हैं। स्कूल के सैंकड़ों बच्चों के पास स्वेटर, जूता, मौजा उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को ही पहला, दुसरा कक्षा में पढ़ रहे सभी छात्राओं तक स्वेटर पहुंचाना है, लेकिन इन छात्राओं को अबतक स्वेटर नसीब नहीं हुआ है। कुछ छात्र पुराने स्वेटरों के भरोसे काम चला रही हैं। ठंड बढ़ने से छात्राओं को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारी भी इस लापरवाही को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि चंदवा प्रखंड के हद में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेलवाही में पहली दुसरी, कक्षा के छात्र छात्राओं को स्वेटर जूता उपलब्ध नहीं कराया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बसंत राम ने कहा कि आज स्वेटर जूता मिल जाएगा। एक दो दिन में वितरण कर दी जाएगी।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिसरी में प्रधानाध्यापक विजय कुमार के अनुसार पहली, दुसरी कक्षा के छात्र छात्राओं को ड्रेस, स्वेटर, जूता तथा मौजा उपलब्ध करा दिया गया है। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पाहन टोला हिसरी में पहली, दुसरी कक्षा के छात्र छात्राओं को स्वेटर उपलब्ध नहीं है।

प्रधानाध्यापक सरस्वती कुमारी ने बताया कि एक दो दिन में स्वेटर उपलब्ध करा दिया जाएगा। राजकीयकृत मध्य विद्यालय दामोदर मे छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक बीनोद कुमार पांडेय द्वारा ड्रेस, स्वेटर, जूता तथा मौजा उपलब्ध करा दिया गया है।

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जोब्या में छात्र छात्राओं को स्वेटर, जूता नहीं मिला है। प्रधानाध्यापक जगदीश उरांव ने कहा कि एक दो दिन में स्वेटर, जूता छात्र छात्राओं को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

पंसस खान ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय भंडारगढ़ा के छात्र छात्राओं को स्वेटर उपलब्ध नहीं कराया गया है। प्रधानाध्यापक जगेश्वर गंझु ने कहा कि दुकानदार ने कहा है कि एक सप्ताह में स्वेटर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परसाही में छात्र छात्राओं को स्वेटर जूता मौजा उपलब्ध नहीं कराया गया है। प्रधानाध्यापक विजय कुमार पासवान ने कहा कि एक दो दिन में स्वेटर तथा जूता उपलब्ध करा दिया जाएगा।

पंसस अयुब खान ने तत्काल स्वेटर, जूता तथा मौजा उपलब्ध कराने के निर्देश शिक्षकों को दिया। मौके पर शिक्षक रंथु उरांव, संजय उरांव, सरजन उरांव, मनोज पासवान, समाजसेवी चंद्रदेव उरांव, द्वारीका ठाकुर आदि उपस्थित थे।

 126 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *