प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार बीते 15 सितंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में सभी पंचायतों के मुख्य स्थलों पर विशेष शिविर लगाकर जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
बताते हैं कि, प्रायः हरेक बूथों पर रहिवासी अपने बच्चों को ले आए थे, जिन्हे प्रतिनियुक्ति स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। बताया जाता है कि इस कार्य को सफल बनाने के लिए आंगनवाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं, सहिया सदस्यों एवं अन्य को हरेक बूथों में दो दो को पदस्थापित किया गया था।
जानकारी के अनुसार दूसरे दिन बीते 16 सितंबर व तीसरे दिन 17 सितंबर को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर छुटे हुए बच्चों को पोलियो खुराक दिया गया।
इस क्रम में पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत के एएनएम क्रमशः बबीता कुमारी तथा प्रतिभा कुमारी ने बताया कि सिर्फ अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में कुल 1503 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
117 total views, 1 views today