प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। प्रेम की कोई बंधन कोई सीमा नहीं होती है और न ही कोई दूरियां। इसके बावजूद पांच वर्षों की तपस्या के बाद एक हुए प्रेमी प्रेमिका। अंततः युवती और उसके परिजनों ने शादी के लिए सहमति जताई। इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे।
एक दूसरे के प्यार में पांच सालों की तपस्या के बाद प्रेमी प्रेमिका ने ललपनिया स्थित छरछरिया धाम में एक मई को प्रेम विवाह किया।
अपने प्रेम विवाह के संबंध में रामगढ़ जिला के हद में गोला प्रखंड के मुरपा रहिवासी कृष्णा कुमार साव ने बताया कि गांगपुर की युवती सुमन कुमारी से लगभग 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
उसने शादी की बात अपने घर वालों से की तो उन्होंने सीधा इंकार कर दिया। विवश होकर युवक ने लड़की के परिजनों से विवाह करने की बात कही। अंततः युवती के परिजन विवाह के लिए मान गये।
जानकारी के अनुसार इससे पूर्व बोकारो जिला के हद में तेनुघाट न्यायालय में बीते 23 मार्च को दोनों प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। इस संबंध में युवती ने बताया कि
वे दोनों बालिक हैं और अपनी स्वेच्छा से शादी की है। युवती के अनुसार हर हाल में वह अपने पति के साथ रहेगी। बताया जाता है कि युवती के परिजनों ने पूरी विधि विधान से पंडित के मंत्रोचार के साथ विवाह संपन्न कराया। इस शादी से युवती के परिजन काफी खुश नजर आये।
495 total views, 1 views today