ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित व्यवहार न्यायलय के एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल के न्यायालय से समझौता के आधार पर 13 सितंबर को तीन मामलों का निष्पादन किया गया।
वहीं आपसी विवाद समाप्त होने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामला का निष्पादन होने के बाद दोनो पक्ष को पौधा दिया गया। ताकि वह पौधा को लगाकर यह ध्यान रखें की आगे किसी भी तरह का आपस में विवाद उत्पन्न ना हो और दोनों पक्ष हमेशा सुलह के आधार पर चले।
बताते चले कि बेरमो थाना कांड क्रमांक-179/20 अंतर्गत पति पत्नी के विवाद को एसडीजेएम की अदालत में समझौता के आधार पर समाप्त कराया गया। जिसमें पत्नी शबाना खातून अपने पति मोहम्मद अनवर के साथ आपसी समझौता कराकर मामला को समाप्त किया। दोनों एक साथ मुकदमा समाप्त होने के बाद हंसी-खुशी न्यायालय से विदा हुए।
इस मौके पर पति-पत्नी के साथ उसका पुत्र सिकंदर भी वहां मौजूद था। वह भी अपने माता-पिता से समझौता के बाद मामला समाप्त होने पर काफी खुश नजर आ रहा था।
इस मामले में सूचक की ओर से सहायक लोक अभियोजक आशीष कुमार तिवारी के साथ अधिवक्ता और बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता सुभाष कटरियार और वैद्यनाथ शर्मा ने बहस किया।
वही बेरमो थाना कांड क्रमांक 136/21 और कांड क्रमांक 5/22 में दोनों पक्षों के बीच आपस के विवाद को समझौता आधार पर समाप्त किया गया। 136/21 के आरोपी रहीना बीवी, इजराइल अंसारी, एनुल हक, नेहाल अहमद, मोहम्मद नजरुल इस्लाम और 5/22 के आरोपी मुस्तरिन परवीन उर्फ गुड़िया, हमीदा खातून, शहजादी परवीन, बेबी परवीन, मोहम्मद शहजाद अंसारी और मोहम्मद शाहीद उर्फ बबलू के साथ आपस में जमीन विवाद को लेकर मार पीट का मामला चल रहा था।
जिसमें एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, सहायक लोक अभियोजक आशीष कुमार तिवारी और दोनों पक्ष के अधिवक्ता शम्सजहां अंसारी और मनोज चौबे के समझाने के बाद दोनों पक्ष में आपस में समझौता कराकर मामला को समाप्त कराया गया।
153 total views, 1 views today