एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओभरब्रीज बनाने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने,आदि।
कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-भगवानपुर एवं केबल स्थान से कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन परियोजना को मंजूरी देकर कार्य शुरू कराने समेत अन्य मांगों को लेकर आगामी 20 अक्टूबर को डीआरएम के समक्ष एक दिवसीय धरना देने एवं छठ बाद अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने का निर्णय बीते 12 सितंबर को देर शाम शहर के माधुरी चौक पर संपन्न रेल विकास एवं विस्तार मंच की एक दिवसीय बैठक में लिया गया। अध्यक्षता रधुनाथ राय ने की।
इस अवसर पर शत्रुध्न प्रसाद, रामसागर पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक राय, राम विनोद पासवान, राजेंद्र राय, डोमन राय, सुरेंद्र राय आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये। बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक शत्रुध्न प्रसाद ने कहा कि रेलवे कल्याणकारी संस्था है।
इसे लोगों के कल्याण के बारे में सोचना चाहिए, लेकिन आज रेलवे मोदी सरकार के निजीकरण के नीति का शिकार होकर रह गया है। उन्होंने कहा कि यहां ओभरब्रीज बनाने को मंजूरी मिले वर्ष से ज्यादा हो गया, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया है।
वहीं पहले से माधुरी चौक पर बना चिल्ड्रेन पार्क आज भी जीर्ण- शीर्ण बना हुआ है। कई बार लंबित कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-भगवानपुर नई रेल लाईन योजना का सर्वे कराने के बाबजूद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। बार- बार स्मारित करने पर भी अनसुना किया जा रहा है। इसके खिलाफ जुझारू आंदोलन के रास्ते को मंच अख्तियार करेगी।
244 total views, 2 views today