प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली गांव के मंडपवारी चौक स्थित श्रीहरि मंदिर के ऊपर से नीचे तक सौंदरीयकरण किये जाने के उपरांत आगामी 3 मई को मंदिर में भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा-पाठ विधिवत फिर से शुरू होगी। इसी क्रम में दो दिवसीय बांग्ला हरि संकीर्तन (हरिबोल) का आयोजन भी किया जायेगा।
बता दें कि, श्रीहरि मंदिर की मरम्मती सह जीर्णोद्धार कार्य बीते वर्ष से हो रही थी। मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि श्रीहरि संकीर्तन समापन के तुरंत बाद 5 मई को जलयात्रा, बेदी पूजन एवं भागवत पाठ दिन में तथा उसी शाम से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ होगा,जो 11 मई तक जारी रहेगा। इसे लेकर मंदिर निर्माण समिति की ओर से यहां हरेक तरह के कार्य द्रुत गति से कराए जा रहे हैं।
222 total views, 1 views today