पूरा गांव-मोहल्ला शोकाकुल, परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना (Petarvar Police station) के हद में चलकरी गांव निवासी गजानंद गिरी के पुत्र प्रदीप गिरी नामक एक युवक, जो बीते 3 सितंबर को एक सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल होकर बोकारो स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल में ईलाजरत था, उसने 5 अक्टूबर को जींदगी की जंग हार गया।
उसके शव को 5 अक्तूबर की देर शाम घर लाया गया, जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।जानकारी के अनुसार बीते माह 3 सितंबर को मृतक अपने अन्य साथी उमाशंकर गिरी के साथ अपनी पैशन बाइक में सवार एक पेड़ से टकरा कर बुरी तरह घायल हो गया था।
ईलाज में साथी युवक तो ठीक हो गया। वहीं प्रदीप एक माह से कोमा में था। परिजनों को चिकित्सक दल सांत्वना देते रहे। इसी बीच 5 अक्टूबर को उसने अंतिम सांस ली।
ईलाज के दौरान गांव के पूर्व पंसस सह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अक्लेश्वर ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अरुण गिरी सहित परिवार के सदस्य काफी प्रयास किया, पर होनी को यह रास नहीं आया, और वह मौत से हार गया। युवक की असमयिक मौत से पूरा गांव, मोहल्ला शोकाकुल है। देर रात को उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
383 total views, 2 views today