सवा साल बाद हजारीबाग से गुजरी ट्रेन, लोगों में हर्ष

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बीते साल 2020 के 24 मार्च को जब कोरोना के महामारी के कारण देश में पहला लॉकडाउन लगाया गया था, तबसे ही झारखंड (Jharkhand) का हजारीबाग स्टेशन (Hazaribag station) पुरी तरह से वीरान पड़ा था। अब स्टेशन ऐसा गुलज़ार हुआ कि जिन्हें यात्रा नहीं करनी वो भी नई ट्रेन देखने स्टेशन पहुंच गए। सवा साल बाद हजारीबाग से ट्रेन के गुजरने से लोगों में हर्ष व्याप्त है।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल मार्च के महीने से हज़ारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही पूर्णत: बंद थी। बीते 9 जून को 15 महीने बाद यहां से पैसेंजर ट्रेन गुज़रना शुरू किया गया तो स्टेशन पर चहल पहल देखकर सबको महसूस हुआ कि अब धीरे धीरे जीवन पटरी पर लौटेगा। बरकाकाना से कोडरमा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 7:30 बजे हज़ारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां 5 मीनट के स्टॉपेज के बाद 7:35 बजे रवाना हुई। इस ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिली है। खासकर मानसून नजदीक होने से यात्रा करना कुछ सरल होगा और खेती किसानी के लिहाज़ से भी इससे फायदा होगा।
ज्ञात हो कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण लॉकडाउन की वजह से सभी रूट की बसें बंद हैं। यात्रियों को काफी दिक्कतें आ ही रही है। ऐसे में इस ट्रेन के चलने से लोगों को राहत हो रही है। आस पास के गांवों के किसान अपनी फसल को आसानी से हज़ारीबाग में आ कर बेच सकेंगे और साथ ही हज़ारीबाग से अन्य जिलों में भी फसलों, उत्पादों, बीजों आदि के लिए ट्रेन से यात्रा सुगम हो जाएगा।

 414 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *