पप्‍पू यादव की गिरफ्तारी के बाद भयग्रस्त लालू परिवार

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद तेजस्‍वी-तेज प्रताप ने नहीं खोला मुंह
एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की गिरफ्तारी को लेकर बिहार (Bihar) का प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल पशोपेश में है। राजद के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव या उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने भी पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर अबतक मुंह नहीं खोला है। इससे कयास लगाया जा रहा है कि संभवतः इस घटना के बाद से लालू परिवार भयग्रस्त है। अलबत्ता पार्टी के कई नेता इसे नौटंकी बता रहे हैं।
राजद के कई नेताओं ने तो यहां तक का डाला है कि राज्य सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। दरअसल राजद को डर है कि गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव कहीं हीरो न बन जाएं। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब सहित कई नेताओं ने इशारों – इशारों में इसे नौटंकी तक करार दे दिया है। बिहार के सभी मुद्दो पर पांच पांच बार ट्वीट करने वाले लालू परिवार के कई सदस्यों ने इस मसले पर कुछ भी नहीं बोला। सामान्‍य तौर पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्‍वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के ट्वटिर अकाउंट के अलावा राजद के अकाउंट से भी बिहार की हर प्रमुख राजनीतिक गतिविधि पर टिप्‍पणी जरूर की जाती है। चर्चा यह भी है कि राजद की ओर से पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया एक ट्वीट बाद में हटा लिया गया था। यही सवाल जब पत्रकारों ने पप्पू यादव से पूछा तो उन्होंने अपने तरीके से तेजस्वी यादव को चुनौती भी दे डाली। उन्होंने कहा कि तेजस्वी अस्पताल में मरीजों के बीच जाएं और उनकी सेवा करें। जरूरतमंदों की मदद के लिए बाहर निकलें। उनके लिए दवाएं और ऑक्सीजन की व्यवस्था करें।

 376 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *