प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर स्टेडियम में 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच अडवारा तथा बगोदर पश्चिमी के बीच खेला गया।
खेल प्रारम्भ के पुर्व बगोदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने फूटबॉल को किक मारकर शुरुआत किया। जिसके बाद खेले गये मैच में दोनों टीमों के बीच बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं दर्शकों ने भी फूटबॉल टूर्नामेट का खुब आनन्द उठाया।
फाइनल मैच में अडवारा की टीम ने अपने प्रतिद्वद्वी बगोदर पश्चिमी के टीम को 1-0 से पराजित किया। यहां प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में 23 टीमो ने भाग लिया था। जिसके बाद अब अडवारा की टीम प्रखंड स्तर पर विजय होने के बाद अब अपनी खेल प्रतिभा को जिला स्तर पर दिखाएगी।
फाइनल मुकाबला से पहले अतिथि दोनों टीमों से रूबरू हुए। प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियो ने विजेता टीम को बडा कप व उपविजेता टीम को छोटा कप दिया। अडवारा टीम विजेता कप लेकर मैदान में जश्न में दिखे।
इस दौरान बीडीओ ने कहा कि इस तरह का ग्रामीण स्तर पर खेल होने के बाद खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिलता है। वही खिलाड़ी जिला और जिला के बाद स्टेट में अपनी प्रतिभा को निखारेंगे।
मौके पर बगोदर पश्चिमी पंचायत की मुखिया सावित्री देवी, मुंडरो मुखिया बंधन महतो, चौधरीबांध मुखिया संजय यादव, कुसमरजा पंचायत समिति सदस्य बसारत अंसारी, बालेश्वर महतो, धानेश्वर मरांडी, दिनेश महतो, लखेन्द्र सिंह, तेजो महतो, हुमांशु पटेल, रोहित महतो सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूूद थे।
184 total views, 1 views today