ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। न्यायिक शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध को लेकर बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा 9 जनवरी को बैठक किया। इसके विरोध को लेकर अधिवक्ता संघ भवन में संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि झारखंड बार काउंसिल (Jharkhand Bar Council) द्वारा न्यायिक शुल्क में वृद्धि को लेकर बीते 6 जनवरी से झारखंड के सभी अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रख रहे है। उसका हम सभी समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि बीते 8 जनवरी को रांची में बार काउंसिल की हुई बैठक में 10 जनवरी तक झारखंड के अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्यो से अलग रहने को कहा गया है। उसका हम सभी समर्थन करते हैं और न्यायिक कार्यो से अलग रहेंगे।
उन्होंने बताया कि रांची में हुई बैठक में बार काउंसिल के अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया है कि जो भी अधिवक्ता इस निर्णय को नहीं मान रहे है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
तेनुघाट अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि सरकार के द्वारा जो न्यायिक शुल्क में वृद्धि की गई है वह बिल्कुल ही जनता के खिलाफ है। अचानक न्यायिक शुल्क में वृद्धि हुई है जिससे मुवक्कीलों पर अत्याधिक बोझ पड़ा है।
उन्होंने कहा कि मुवक्कील न्यायालय में शूलभ एवं सस्ता न्याय पाने के लिए आते हैं। मगर सरकार के इस निर्णय से मुवक्कील पर शुल्क का बोझ पड़ेगा। इसलिए मुवक्कीलो पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़े जिसे लेकर बार काउंसिल द्वारा मुवक्कीलो के हित को लेकर बीते 6 जनवरी से झारखंड के सभी अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य से अलग रखने के लिए कहा गया है।
झारखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा के इस निर्देश को मानते हुए तेनुघाट के अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा है। उन्होंने बताया कि रांची में हुई बैठक में तेनुघाट के अध्यक्ष द्वारा आवाज उठाई गई, उसका समर्थन उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने किया।
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को बार काउंसिल के अध्यक्ष के साथ सभी बार के अध्यक्ष और महासचिव के साथ ऑनलाइन बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
बैठक में राम बल्लभ महतो, डी एन तिवारी, रविंद्र नाथ बोस, महादेव राम, बासु दे, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, अभिषेक मिश्रा, वेंकट हरी विश्वनाथन, पंकज कुमार झा, रमेंद्र कुमार सिन्हा, पवन कुमार, गणेश तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, प्रमोद कुमार साहू, रितेश कुमार जयसवाल, मजहरुल हसन, संजय कश्यप, आदि।
तेजू करमाली, अशोक पाठक, वकील महतो, उमेश प्रसाद, विनोद कुमार गुप्ता, चंदू विश्वकर्मा, राकेश कुमार, शिव कुमार प्रसाद वर्मा, पुनित लाल प्रजापति, पी सी दास, कनक कुमार सिन्हा, राज कुमार यादव, तेज नारायण महतो सहित संघ के अधिवक्ता गण मौजूद थे।
101 total views, 1 views today