बेरमो जिला बनाने को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपने में अधिवक्तागण रहेंगे मौजूद

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में 28 जुलाई को बैठक की गयी।

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता संघ के द्वारा संचालित एवं निर्देशित बेरमो जिला बनाओ समिति के तत्वाधान में बीते 26 जुलाई को अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट से रांची के लिए पदयात्रा में निकली गयी थी, जो आगामी 31 जुलाई को रांची विधानसभा पहुंचेगी।

जहां बेरमो जिला बनाने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त अवसर पर वहां हम अधिवक्ता संघ के सदस्य गण भी मौजूद होंगे। जिसे लेकर 31 जुलाई की सुबह तेनुघाट से अधिवक्ताओ का एक जत्था रांची के लिए रवाना होगी। जहां पहुंचकर हम सभी यहां से निकले पदयात्री के आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते समय हम सभी मौजूद रहेंगे।

संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि जैसा कि सभी को मालूम है की संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र के द्वारा 26 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में रांची जा रहे पद यात्रियों को रवाना किया गया था। पदयात्री 28 जुलाई को सीकदिरी पहुंची।

उसके बाद 29 जुलाई की सुबह फिर वहां से निकलेगी और 31 जुलाई की सुबह रांची विधानसभा के समक्ष पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यहां पर मुख्यमंत्री को बेरमो जिला बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें हम सभी अधिवक्ता गण भी पूरे संख्या बल में पहुंचेंगे और पदयात्रीयों के मनोबल को ऊंचा करेंगे।

संघ के महासचिव महतो ने बताया कि बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने यह निर्णय लिया है कि बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर आगामी 31 जुलाई को वे अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखेंगे।

बैठक में राम बल्लभ महतो, विश्वनाथ प्रसाद, डीएन तिवारी, पवन कुमार, बासु कुमार डे, हेमंत कुमार गुरु, राजीव कुमार तिवारी, सुभाष कटरियार, राकेश कुमार, आनंद श्रीवास्तव, अनिल कुमार प्रजापति, कल्याणी, महुआ कारक, मजहरूल हसन, वेद प्रकाश तिवारी, अभिषेक मिश्रा, कौशल उपाध्यय, आदि।

विनोद कुमार गुप्ता, रिया कुमारी, हसीना खातून, पुनीत लाल प्रजापति, विमल कुमार सिंह, मो. साबिर, प्रताप कुमार, धर्मेंद्र कुमार महतो, संतोष कुमार ठाकुर, विश्वनाथ, रणजीत सिंह, बालेश्वर महतो सहित संघ के अधिवक्ता गण मौजूद थे।

 177 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *