ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर संघ द्वारा सफलतापूर्वक 50 वर्ष कार्य पुरा करने वाले सदस्यों को बुके व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही जो कार्य के दौरान जो अधिवक्ता शरीर से अक्षम हो गए है उन्हें भी बुके व साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
वैसे अधिवक्ताओ ने कार्य अवधि में पचास वर्ष पूर्ण कर गए वकालत का अनुभव को बांटे और अपने जीवन के कष्ट को बताए कि वे कैसे इस मुकाम पर पहुँचे। पचास वर्ष पुरा करने वाले अधिवक्ता में फलाहारी महतो, बैजू राम, सत्य नारायण डे (मंटू बाबू), राम विश्वास महथा और प्रबोध कुमार महथा शामिल हैं।
वहीं शारीरिक रूप से अक्षम अधिवक्ता में गणेश प्रसाद गुप्ता, राकेश कुमार, सुरेश महतो, अवधेश प्रसाद, जय प्रकाश तिवारी, बिपिन कुमार अड्डी और सुजीत डे शामिल हैं। सभी को तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा और महासचिव वकील प्रसाद महतो ने शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा, कुटुंब न्यायालय राजेश रंजन, जिला जज द्वितीय अनिल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमें पचास वर्ष कार्य को पुरा करने वाले संघ के अधिवक्ताओं को सम्मानित करने का अवसर मिल रहा है। मंच संचालन करते हुए अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि पचास साल के कार्य को पुरा करने वाले अधिवक्ता को सम्मानित करना गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि ऐसे अधिवक्ता जो विपरित परिस्थिति में भी काम करने की लगन लगाए रखे और आज अपने मुकाम पर पहुँचे। यह अधिवक्ता संघ के लिए बहुत ही गौरव की बात है। मौके पर संघ के अधिवक्तागण मौजूद थे।
135 total views, 1 views today