ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता गण 4 जून से न्यायिक कार्यों में हिस्सा लेंगे। उक्त बातों की जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि लगभग डेढ़ माह के बाद स्थानीय अधिवक्ता गण न्यायिक कार्यों में हिस्सा लेंगे।
महासचिव महतो ने बताया कि इससे पूर्व 30 एवं 31 मई को अधिवक्ता संघ के भवन एवं झोपड़ी की साफ सफाई कराई गई। उसके बाद 1 एवं 2 जून को सेनेटाइज कराया जा रहा है। 3 जून को अधिवक्ता संघ के नए भवन में एक शोक सभा आयोजित की जाएगी। इसमें अधिवक्ता संघ के दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उसके बाद 4 जून से न्यायिक कार्यों में अधिवक्ता गण ऑनलाइन हिस्सा लेंगे। उक्त बातों की जानकारी देते हुए महतो ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए पुनः समिति के बैठक के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।
270 total views, 1 views today