ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में 11 मार्च को अधिवक्ताओं की बैठक आहूत की गई।
जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ तेनुघाट के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नियमित अधिवक्ताओं को होली पर्व के अवसर पर होली लाभांश का वितरण संघ के द्वारा किया जाएगा। साथ ही संगठन के सदस्यों द्वारा प्राप्त विचारों पर अमल किया जाएगा। वहजन 12 मार्च को यहां होली मिलन का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
52 total views, 52 views today