एस. पी. सक्सेना/बोकारो। धनबाद जिला के हद में सिजुआ स्थित टुंडी विधायक व मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो से बोकारो के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल ने 23 दिसंबर को भेंट की। विधायक से भेंट में अधिवक्ताओं ने उनसे झारखंड में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट विधानसभा में लाने की मांग की।
इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने आए दिन अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले से बचाव के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट विधान सभा से पास करवाने की मांग की। अधिवक्ता लालटू चरण महतो ने जनहित में चंद्रपुरा, दुग्दा तथा जारीडीह को बोकारो कोर्ट के क्षेत्राधिकार में जोड़ने की मांग की।
भेंट में अतुल कुमार ने अधिवक्ताओं के लिए दिल्ली के तर्ज पर इंश्योरेंस पॉलिसी लाने में पहल करने की बात कही। विधायक महतो ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि यह सरकार अधिवक्ता हित के मामले में पहले भी कार्य किया है और आगे भी करेगा। उन्होंने कहा कि उनकी मांग को विधानसभा के पटल पर रखेंगे और जल्द लागू करवाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर सोमनाथ महतो, शंकर कुमार महतो, लालटू चरण महतो, शिव नाथ महतो, रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, शंकर डे, पिंटू मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, अंकित ओझा, प्रेरणा पांडेय, जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार, कृष्ण देव प्रसाद, विकास कुमार, राजश्री, दीपिका सिंह, सुनीता कुमारी, संजीत कुमार सिंह, मो. हसनैन आलम, अनीश अंसारी, वंशिका सहाय, दीप्ति सिंह, रीना कुमारी, बीरेंद्र प्रसाद महतो, काली पद मांझी, अरूप चक्रवर्ती, दिनेश घोषाल, इंद्रनील चैटर्जी, सुभाष चक्रवर्ती, संजीत महतो समेत अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे।
171 total views, 1 views today