गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला विधिक संघ के अधिवक्ताओं ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित जिला विधिक संघ पुस्तकालय सभागार में मनाई।
नेताजी के जयंती समारोह की अध्यक्षता हाजीपुर के वरीय अधिवक्ता मुकेश रंजन ने की। जयंती समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधिज्ञ संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार दिवाकर ने कहा कि नेताजी महान क्रांतिकारी, निडर, निर्भीक और स्वाभिमानी थे। उन्होंने कहा कि हमें नेताजी पर गर्व रहेगा। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए न्योछावर कर दिया।
अधिवक्ता अमर कुमार सिंह ने कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर अधिवक्ता प्रगति कुमार, लक्ष्मण राय एस पीपी, प्रवीण कुमार इत्यादि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
51 total views, 51 views today