प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अगुवाई में संघ के सदस्यों ने बीते 23 दिसंबर को बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी से मिला। संघ द्वारा तेनुघाट स्टाम्प भेंडर के द्वारा बेचे जा रहे स्टांप टिकट वगैरह के दाम मूल्य से ज्यादा लेने की शिकायत की।
इससे पूर्व भी अधिवक्ता बासु कुमार दे के द्वारा एक आवेदन उपायुक्त बोकारो (Deputy Commissioner), अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, तेनुघाट अधिवक्ता संघ को देकर बताया था कि तेनुघाट में स्टांप वेंडर के द्वारा मूल्य से ज्यादा दामों में स्टांप टिकट वगैरह की बिक्री की जा रही है। उनका विरोध करने पर वे लोग कह देते हैं कि हमारे पास टिकट उपलब्ध नहीं है।
जिससे दूरदराज से आए मुवक्किल को काफी परेशानी होती है और मजबूर होकर ज्यादा दामों पर ही टिकट खरीदते हैं। अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने संघ के सदस्यों की शिकायत एवं अधिवक्ता डे के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टांप वेंडर को बुलाकर उन्हें चेतावनी दी कि अगर वे ज्यादा दामों पर टिकट बेचते हुए पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी कुमार से मिलनेवालो में संघ के अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष अजीत कुमार लाल, महासचिव वकील प्रसाद महतो, संयुक्त सचिव प्रशासन राजीव कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय रितेश कुमार जयसवाल, कोषाध्यक्ष जगदीश मिस्त्री, आदि।
उप कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार जयसवाल, महादेव राम, सुभाष कटरियार, अभिषेक मिश्रा, सोम दे, अव्यय, चेतनानंद प्रसाद, रवींद नाथ बोस, उमेश प्रसाद, अनिल कुमार प्रजापति, राजकुमार सहित अधिवक्ता संघ के सदस्य मौजूद थे।
597 total views, 1 views today