प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिले के हद में बिदुपुर थाना के आमेर गांव में शादी समारोह से लौट रहे किरण कुमार की हत्या के नामजद फरार आरोपियों के रामदौली गांव स्थित घरों पर 24 मई को पुलिस ने न्यायालय से निर्गत इश्तहार चिपकाया। अगर समय रहते इन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया या गिरफ्तार नहीं हुए तो बहुत जल्द ही कोर्ट से निर्देश लेकर सभी फरार आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी।
मालूम हो कि 24 मई की शाम थानाध्यक्ष फेराज अहमद एवं पुलिस अवर निरीक्षक धर्मजीत महतो ने सशस्त्र बलों के साथ पहुंचकर न्यायालय से निर्गत इश्तहार को आरोपियों के घरों पर चिपकाया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष फेराज अहमद ने बताया की बीते 15 मई को किरण कुमार की तब हत्या कर दी गई थी जब वे बिदुपुर थाने के आमेर गांव में शादी समारोह से लौट रहे थे।
इस संबंध में दर्ज कांड के आरोपियों रोहित कुमार, उमा उर्फ ओम प्रकाश, मंगल, राजीव एवं अनीत उर्फ अनिकेत के घर पर निरंतर फरार रहने के कारण इश्तहार चिपकाया गया है। कहा गया कि यदि सभी आरोपी गिरफ्तार या कोर्ट में सरेंडर नही करते है तो बहुत जल्द कोर्ट से निर्देश लेकर इनके घरों की कुर्की जप्ति होगी।
विदित हो कि किरण कुमार की हत्या के बाद महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन, पूर्व सांसद पप्पू यादव आदि ने पुलिस प्रशासन पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दवाब बनाया था।
पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश बनाने को लेकर आरोपियों के परिजनों को भी कई दिनों तक हिरासत में रखा गया था। उसके बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं,जो पुलिस प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है।
165 total views, 1 views today